जंक्शन पर दो कारों में भिड़ंत, एयर बैग खुलने से बची जान
जंक्शन पर दो कारों में भिड़ंत, एयर बैग खुलने से बची जान
-सर्कुलेटिंग एरिया में शाम में हुआ हादसा -चारपहिया में सामने से आयी कार भिड़ी मुजफ्फरपुर. जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में शुक्रवार शाम दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज हुई कि एक कार का एयर बैग खुल गया. इसकी वजह से उसमें सवार लोगों की जान बच गयी. कुछ ही देर में आरपीएफ से लेकर जीआरपी की पूरी टीम मौके पर पहुंच गयी. पहले से एक चारपहिया गाड़ी खड़ी थी, जिसमें सामने से अनियंत्रित हो कर आयी दूसरी कार ने टक्कर मार दी. कार में पिता और पुत्री सवार थे. उनकी गाड़ी का एयर बैग खुल जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के बाद दोनों गाड़ियों के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टीम ने छानबीन की और काफी देर तक बकझक के बाद लोगों को शांत कराया. वहीं मरम्मत के फैसले पर सुलह होने के बाद मामला खत्म हुआ. —– फोरलेन पर बच्चे को बचाने में टकरायीं चार गाड़ियां, बचे लोग मुजफ्फरपुर. शुक्रवार की दाेपहर दरभंगा फोरलेन पर बच्चे को बचाने के क्रम में चार गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. हादसे में कई लोगों को चोटें आयी हैं. गनीमत रही कि किसी का ज्यादा चोट नहीं लगी और सबकी जान बच गयी. घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब हुई जब एक छोटा बच्चा अचानक सड़क पार करने लगा. पहली गाड़ी के चालक ने बच्चे को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया. इस क्रम में उसके पीछे आ रही कार व दो अन्य ट्रक एक के बाद एक आपस में टकराते चले गये. स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी रहा. अहियापुर पुलिस भी घटना स्थल पहुंची. उसने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को फोरलेन से रोड के किनारे लगवाया और जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है