मुजफ्फरपुर.
झपहां में हुई सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी. जिसमें सीआरपीएफ के स्कूली बस में टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस हुआ है. सीआरपीएफ के सिपाही सह चालक अजीत सिंह ने बयान में बताया कि बुधवार सुबह बच्चों को छोड़ने डीएवी बखरी जा रहे थे. उसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेकिंग कर आगे निकलने में तेज रफ्तार कार ने सरकारी वाहन में टक्कर मार दी. सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.अहियापुर थानेदार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है