सीओ सकरा समेत पांच अन्य पर विशेष निगरानी में मामला दर्ज

सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी विजय कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय में मामला दर्ज कराया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:08 PM

मुजफ्फरपुर. सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा निवासी विजय कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय में मामला दर्ज कराया है जिसमें सीओ सकरा पल्लवी कुमारी, अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सकरा, वर्तमान कार्यपालक अभियंता जाकिर हुसैन, वर्तमान सहायक अभियंता योजना एवं विकास विभाग एवं सदर थाना क्षेत्र के गोबर सही सुनील कुमार को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने परिवाद के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिये चार जनवरी की तिथि निर्धारित की है. विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने नाजायज लाभ कमाने के उद्देश्य से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक साजिश व षड्यंत्र के तहत पंचायत भवन का निर्माण चयनित भूमि दुबहा बुजुर्ग में न करा वहां से हटाकर बहरामपुर बुनियादी स्कूल में निर्माण कराने का आदेश दे दिया जबकि वहां जाने के लिये रास्ता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version