आर्म्स एक्ट व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर चलेगा केस

आर्म्स एक्ट व इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के अलग-अलग मामले में पांच आरोपितों पर मुकदमा चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:13 PM

मुजफ्फरपुर. आर्म्स एक्ट व इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के अलग-अलग मामले में पांच आरोपितों पर मुकदमा चलेगा. इसमें मिठनपुरा थाने में दर्ज प्राथमिकी में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपित मो. इरशाद, साहेबगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस पर फायरिंग करने व कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आरोपित माधोपुर हजारी का मूरत कुमार व माधोपुर बुजुर्ग का अखिलेश कुमार शामिल है. इसके अलावा मीनापुर थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में गरहा पटियासा का पंकज कुमार व कांटी कलवारी मधुबन का छोटू कुमार शामिल है. इन सभी आरोपितों पर अभियोजन चलाने की स्वीकृति मांगी गयी है. मिठनपुरा थाने में दर्ज मामले में डीएम ने गृह विभाग, विशेष शाखा के प्रधान सचिव को स्वीकृति के लिए अनुशंसा की थी, लेकिन इस मामले में पुन : प्रस्ताव मांगा गया है. इसके आलोक में नगर पुलिस अधीक्षक की ओर से फिर से प्रस्ताव तैयार कर डीएम को भेजा है, ताकि इसे गृह विभाग को अग्रसारित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version