23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्य एक्सप्रेस से 50 हजार के सोने की चेन चोरी मामले में रेल एसपी से शिकायत

मौर्य एक्सप्रेस से 50 हजार के सोने की चेन चोरी मामले में रेल एसपी से शिकायत

मुजफ्फरपुर.

ट्रेन में सुरक्षित यात्रा को लेकर सवाल उठने लगा है. चलती ट्रेन में 50 हजार के सोने के चैन की चोरी के मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई सुस्त पड़ने पर यात्री ने रेल एसपी को टैग कर उचित कार्रवाई की मांग की है. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा के रहने वाले अभिषेक राज ने दिये आवेदन में बताया है कि 30 अगस्त को एसी-2 में गाड़ी संख्या-15027 मौर्य एक्सप्रेस से राउरकेला से मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहे थे. 31 अगस्त को समस्तीपुर से ट्रेन खुली तभी एक अज्ञात युवक द्वारा उनकी पत्नी का सोने का चेन चोरी कर लिया गया. जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. मुजफ्फरपुर जीआरपी में लिखित आवेदन दिया, जिसे रेल थाना समस्तीपुर को फॉरवार्ड किया गया. लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

नशाखुरानी गिरोह ने यात्री का दो मोबाइल व बैग उड़ाया

मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. बीते मंगलवार की रात पवन कुमार नाम के यात्री का नशाखुरानी गिरोह ने दो मोबाइल व बैग चोरी कर लिया. इस संदर्भ में यात्री ने रेल मदद से शिकायत की. इसके बाद आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से कार्रवाई का निर्देश दिया गया. मामले में आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर व एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर को छानबीन कर कार्रवाई की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें