मुर्गा दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या मामले में केस दर्ज
सकरा़ थाना क्षेत्र के सांघोपट्टी निवासी मुर्गा दुकानदार हरेन्द्र राम की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सुधा देवी ने सोमवार को सकरा थाना में केस दर्ज कराया है.
सकरा़ थाना क्षेत्र के सांघोपट्टी निवासी मुर्गा दुकानदार हरेन्द्र राम की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सुधा देवी ने सोमवार को सकरा थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें आधा दर्जन लोगों को नामजद एवं 25 से 30 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. आवेदन में सांघोपट्टी चौक से मारपीट करते हुए करिओना गांव ले जाकर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. हत्या के बाद शव को सांघोपट्टी गांव में सड़क किनारे फेंक दिया गया़ पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मालूम हो कि रविवार को मुर्गा दुकानदार को पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष राजू पाॅल ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ————–अग्निपीड़ितों के बीच सामान का वितरण मनियारी़ अख्तियारपुर परेया पंचायत के वार्ड-13 बलड़ा किशुन गांव स्थित महादलित टोला में भीषण अग्निकांड में बेघर हुए पीड़ितों की सहायता के लिए सोमवार को कई समाजसेवी आगे आये़ मुखिया उदय साह की मौजूदगी में रतनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय सहनी, रंजन कुमार, सुधा देवी, पिंकी कुमारी ने 30 से अधिक पीड़ितों के बीच सामान का वितरण किया गया. मालूम हो कि बीते शनिवार को बलड़ा किशुन गांव में आग लग गयी थी. इसमें करीब आधा दर्जन रसोई गैस, बाइक व दो दर्जन साइकिल समेत लाखों की संपत्ति जल गयी थी. ————————————- Last rites of Kishan””s dead body burnt alive in fire