महिला सिपाही समेत चार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में केस

महिला सिपाही समेत चार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में केस

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:05 PM

-पुलिसलाइन में मारपीट का मामला, एसएसपी कार्यालय की सामान्य शाखा में तैनात है पीड़ित -महिला सिपाही पर रास्ता रोक कर जानलेवा हमला करने का आरोप मुजफ्फरपुर. पुलिस लाइन में एसएसपी कार्यालय के सामान्य शाखा में तैनात अविनाश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. सिपाही पूजा कुमारी व उसके भाई शिवम व तीन अज्ञात लोगों पर जाति सूचक शब्द बोलने व मारपीट करने का आरोप लगा है पीड़ित सिपाही ने अहियापुर थाने में हमला करने व एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया है. अविनाश पूर्णिया के बड़हरा कोठी कमलपुर के रहनेवाले हैं. वर्तमान में एसएसपी कार्यालय के सामान्य शाखा में प्रतिनियुक्त हैं. सोमवार रात 8: 40 बजे केक लेकर बाइक से पुलिस लाइन आ रहे थे. इस बीच नवीन पुलिस केंद्र में सिटी एसपी के आवास के समीप बीच सड़क पर पूजा अपने भाई शिवम व तीन अज्ञात सहयोगियों को लेकर आयी और घेर लिया. वे लोग मारपीट करने लगे. उसके भाई ने जान से मार डालने की धमकी दी. वह गला दबाने लगा और उसके साथी मुक्के से मारने लगे. किसी तरह जान बचाकर वह पुलिस लाइन भाग कर आया. बैरक व आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version