सर्दी-खांसी व बुखार संग बढ़ रहे चिकन पाॅक्स के केस

सर्दी-खांसी व बुखार संग बढ़ रहे चिकन पाॅक्स के केस

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:13 PM
an image

-ठंड में संक्रमण का अधिक खतरा-अस्पतालों में पहुंच रहे बच्चे

मुजफ्फरपुर.

सर्दी-खांसी व बुखार के साथ अब चिकन पॉक्स का संक्रमण भी बढ़ रहा है. सरकारी अस्पताल में पिछले पांच दिनों में चिकन पॉक्स के पांच मरीज मिले हैं. इस बीमारी का संक्रमण अधिक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी से बचाव के लिए सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश जारी किया है. इस बीमारी से अधिकतर बच्चे पीड़ित होते हैं, इसलिए बच्चों की विशेष देखभाल की जरूरत है. ठंड में इस बीमारी का संक्रमण तेजी से फैलता है. एक बच्चे के संक्रमण के बाद यह दूसरों को भी हो सकता है, इसके लिए जरूरी है कि बच्चों की सफाई का विशेष ध्यान रखें. बीमारी के संक्रमण का शिकार होने पर शरीर पर लाल दाने दिखने लगते हैं. इसका असर अधिकतम 18 दिन तक रहता है. सही तरीके से चिकित्सा नहीं होने पर निमोनिया का खतरा बन जाता है. शरीर में कम इम्युनिटी होने पर यह रोग से अधिक बार हो सकता है.

बचाव के लिए इनका रखें ध्यान

– पीड़ित की सफाई का पूरा ध्यान रखें- पौष्टिक आहार के साथ दूध दें- संक्रमण से बचाने के लिए परिजनों को दूर रखें

संक्रमण के लक्षण

– शरीर पर लाल दाने आना- बुखार, सर्दी, खांसी होना- शरीर में खुजली होनाठंड के समय में चिकन पॉक्स का संक्रमण बढ़ जाता है. बच्चों को सर्दी-खांसी हो व बदन पर लाल दाना दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये. समय से चिकित्सा होने से बच्चे जल्दी ठीक हो जाते हैं. अभी के समय में बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान के साथ पौष्टिक आहार देना जरूरी है

– डॉ राजीव कुमार

, विभागाध्यक्ष, केजरीवाल अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version