फाइनेंसकर्मी से पिस्टल के बल पर नगदी और मोबाइल की लूट
फाइनेंसकर्मी से पिस्टल के बल पर नगदी और मोबाइल की लूट
प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के चकचुहर गांव के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने निजी बैंक के एक कर्मी से 31 हजार नकदी व मोबाइल लूट लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की. हालांकि पुलिस घटना से इंकार कर रही है. इस बाबत पीड़ित गणेश कुमार ने बताया कि उसने थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए महना की तरफ भाग गये. मोतीपुर में तीन दिनों में लूट की यह तीसरी घटना है. बताया जाता है कि एलएनटी बैंक के एजेंट गणेश कुमार ब्रहमपुरा से समूह का पैसा वसूली कर बाइक से मोतीपुर स्थित कार्यालय लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में चकचुहर पुलिया के पास हाइस्पीड बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर घेर लिया. एक बदमाश ने कनपटी में पिस्टल सटा दी. दूसरा बैग सहित पैसा लूट लिया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. जाते वक्त बदमाशों ने धमकी भी दी. बैग में नकदी 30 हजार 800 रुपये व मोबाइल थे. बदमाशों के भागने के बाद जब पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुटे़ बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली. पीड़ित एजेन्ट समस्तीपुर का रहनेवाला है. घटना के बाद पीड़ित ने अपने ब्रांच कर्मियों के साथ थाना पर आकर लिखित आवेदन दिया. थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि उन्हें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है़ अगर लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है