उचित कागजात नहीं देने पर रुका भुगतान
निजी अस्पतालों ने किया था माेतियाबिंद का ऑपरेशन
निजी अस्पतालाें की ओर से किए गए माेतियाबिंद के ऑपरेशन के बदले सरकार जो रकम देती है, उसके भुगतान पर रोक लग गई है. पांच निजी अस्पतालों ने ऑपरेशन किया था. उन्होंने कागजात उपलब्ध नहीं कराये, इसीलिए रोक लगा दी गयी. बाकी के सात निजी अस्पतालों काे भुगतान कर दिया गया है. इन अस्पतालों के भुगतान के लिए सरकार ने 40 लाख रुपए का आवंटन किया है. राज्य अंधापन निवारण विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर के निजी अस्पतालाें काे देने के लिए यह राशि आवंटित की गयी है.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी हरिश्चंद्र ओझा ने इसकी जानकारी एसीएमओ डाॅ सतीश कुमार काे पत्र भेजकर दी है. कहा है कि कई निजी स्वास्थ्य संस्थानाें ने पिछले दिनाें निशुल्क कैंप लगाकर माेतियाबिंद का ऑपरेशन किया था. जिसकी मांग एसीएमओ कार्यालय की ओर से मुख्यालय से की गई थी. जिला के 12 निजी अस्पतालों ने माेतियाबिंद का ऑपरेशन करने का दावा किया है. एक मरीज के ऑपरेशन के बदले 2500 रुपये सरकार देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है