सदर अस्पताल में आज से शुरू होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
सदर अस्पताल में आज से मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा. बुधवार को अस्पताल अधीक्षक बाबू साहब झा ने ओटी का निरीक्षण किया.
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में आज से मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा. बुधवार को अस्पताल अधीक्षक बाबू साहब झा ने ओटी का निरीक्षण किया. इस दौरान ऑपरेशन के बाद भर्ती होने वाले मरीज के नये बने वार्ड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड में बेड व नर्स की तैनाती भी की. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि गुरुवार से ओटी में ऑपरेशन होगा. मरीज को भी सभी जांच कराने के बाद भर्ती कर लिया गया है. कहा कि आंख के ऑपरेशन के लिए अब निजी अस्पताल का सहारा नहीं लेना होगा. सदर अस्पताल में आई ओटी खोल दिये गये हैं. मोतियाबिंद समेत आंख के अन्य ऑपरेशन होंगे. ओटी को मानक के अनुसार बनाया गया हैं. ओटी में स्ट्रिप लैंप समेत अन्य उपकरणों को लगाया गया है. कहा कि अभी तक नेत्र का ओपीडी सुचारू ढंग से चल रहा है. ऑपरेशन थिएटर बन जाने से गरीबों को मोतियाबिंद समेत अन्य ऑपरेशन में राहत मिलेगी. ओटी में दो टेबल लगाये गये हैं, जिसमें एक साथ दो मरीजों का इलाज होगा. जानकारी के अनुसार पिछले दस साल से सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का आपेरशन नहीं हो रहा था. हाल में मोतियाबिंद आपरेशन में संक्रमण के बाद मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल में ऑपरेशन बंद करा दी गई. इसके बाद निर्णय लिया गया कि सदर अस्पताल में ही ओटी बनेगा. अब अंधापन निवारण के तहत मोतियाबिंद मरीज की खोज व आॅपरेशन सदर अस्पताल में ही होगा. नेत्र आपरेशन थियेटर में आंख विशेषज्ञ की टीम ऑपरेशन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है