20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में मई के पहले सप्ताह से शुरू होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

Cataract operations will start

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को अब आंख के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल का सहारा नहीं लेना होगा. सदर अस्पताल में बनाये गये आइ ओटी में सभी उपकरण लगा दिये गये हैं. लेंस के उपलब्ध होने के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो जायेगा. मई माह के पहले सप्ताह से ऑपरेशन शुरू हो जायेगा. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि उपकरण के लगने बाद से अब लेंस आने का इंतजार किया जा रहा है. लेंस इस माह में उपलब्ध हो जायेगा. इसके बाद से मई में लोगों को ऑपरेशन की सुविधा मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि अभी आई ओपीडी चल रहा है. अंधापन निवारण के नोडल पदाधिकारी प्रभारी एसीएमओ डाॅ. सतीश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी प्रणव कुमार की सहमति मिलने के बाद ओटी खोलने की कवायद चल रही है. सदर अस्पताल में ओटी बनकर तैयार होने पर ओपीडी शुरू कर दी गयी है. उसके बाद मोतियाबिंद समेत आंख के अन्य ऑपरेशन होगा. स्ट्रिप लैंप समेत अन्य उपकरणों की आपूर्ति बीएमआइसीएल से की गयी है. बताया कि मोतियाबिंद समेत आंख से संबंधित सभी प्रकार का ऑपरेशन यहां हो सकेगा. अभी नेत्र का ओपीडी सुचारू ढंग से चल रहा है. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि सदर अस्पताल में ऑपरेशन भी हो. ऑपरेशन थिएटर बन जाने से गरीबों को मोतियाबिंद समेत अन्य ऑपरेशन में राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें