प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी गांव के पास डंडा नदी में शनिवार को मवेशी नहलाने के दौरान एक 65 वर्षीय पशुपालक डूब गया़ घटना की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से डूबे पशुपालक को खोजने का प्रयास किया. परंतु, देर शाम तक उसका पता नहीं चल पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के ही शंकर ठाकुर अपने मवेशी को डंडा नदी में नहला रहे थे. इसी दौरान मवेशी तैरते हुए उस पार चला गया. तब शंकर ठाकुर किसी तरह उस पार जाकर मवेशी को वापस कर लिया. तब तक हम सभी पशुपालक अपने-अपने मवेशियों को लेकर घर चले आये. जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो खोजबीन की गयी. नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम की मदद से डूबे वृद्ध को खोजने की कोशिश की गयी़ लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान को रोक दिया गया. रविवार सुबह फिर से एसडीआरएफ टीम खोज करेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है