मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुत्र को प्रेम जाल में फंसा कर नौ लाख रुपये की ठगी करने व साक्ष्य छुपाने के लिए पुत्र को अगवा करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक महिला समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि उसके पुत्र को एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर, उसके पुत्र की दोस्ती तीन अन्य लड़कों से हो गयी. वह उनके बहकावे में आकर उसके खाते से नौ लाख रुपये निकाल कर यूपीआइ के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया. इसकी जानकारी उसको तब हुई जब वह बैंक गया. इसके बाद से उसका पुत्र गायब है. जब तीनों लड़कों के घर पर उनके परिजनों से शिकायत की तो एक लड़के ने अगले दिन उसके पुत्र की बुलेट बाइक आकर दरवाजे पर लगा दिया. उसके पुत्र का मोबाइल फोन लगातार स्वीच ऑफ बता रहा है. आशंका है कि आरोपियों ने उसके पुत्र से नौ लाख रुपये ऐंठ लिया है. साक्ष्य छिपाने के लिए कहीं अपहरण करके रखे हुआ है या फिर हत्या करके लाश को छिपा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है