चोरी के आरोप में सीसीटीवी मैकेनिक को जम कर पीटा, दोनों हाथ एक पैर टूटा

चोरी के आरोप में सीसीटीवी मैकेनिक को जम कर पीटा, दोनों हाथ एक पैर टूटा

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 12:43 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

चोरी के शक के आरोप में सीसीटीवी मैकेनिक के साथ जम कर पिटाई कर दी गयी. जहां एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का है. बीते तीन नवंबर को सुबह 11 बजे आरोपितों ने काम से लौटने के दौरान युवक को घेर लिया. इसके बाद वह दुकान में अंदर ले जाकर बंधक बना लिया. आरोपित ने अपने बेटों और अन्य को भी बुला लिया, जिससे बाद उसने मारपीट शुरू कर दिया. छोड़ने के लिए कई बार गुहार लगायी. पैर भी पकड़े लेकिन सभी मारपीट करते रहे. पीड़ित ने बताया कि कहते रहे कि मैंने चोरी नहीं की है. इसके बावजूद आरोपितों ने थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. इससे बेसुध होकर गिर गये. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने सोमवार को उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़ित का दोनों हाथ, बायां पैर और बायां कंधा टूटा हुआ है. एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार साह ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को कॉपी भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version