19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत लिपिक पर सीडीपीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मुशहरी ग्रामीण की सीडीपीओ स्मिता शर्मा ने सेवानिवृत लिपिक संतन पाठक पर मुशहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सेविका चयन संचिका, कार्यवाही पंजी व अभिलेख का किसी को प्रभार नहीं देने का मामला मुशहरी़ मुशहरी ग्रामीण की सीडीपीओ स्मिता शर्मा ने सेवानिवृत लिपिक संतन पाठक पर मुशहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला बड़ा जगन्नाथ पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-231 के सेविका मेनका कुमारी के चयन संचिका, कार्यवाही पंजी और अभिलेख संतन पाठक द्वारा अभी तक न किसी को प्रभार दिया गया है और न कार्यालय में ही है. इस मामले में थाना में दिए आवेदन में स्मिता शर्मा ने कहा है कि बड़ा जगन्नाथ के सिकंदर कुमार यादव ने सूचना अधिकार के तहत उक्त केंद्र के सेविका के चयन की अभिलेख की मांग की है. सीडीपीओ ने पूर्व लिपिक संतन पाठक, जयमंगल बैठा, सरोज कुमार को पत्र देकर उक्त अभिलेख एवं संचिका की खोज की गयी. संतन पाठक के आवासीय पता पर कई बार पत्र भेजा गया, लेकिन आज तक उन्होंने जवाब नहीं दिया. जबकि जयमंगल बैठा और सरोज कुमार ने लिखित रूप से प्रतिवेदित किया कि संतन पाठक द्वारा उक्त अभिलेख एवं चयन पंजी उनको प्रभार में नहीं दिया गया. मामला वर्ष 2013 का है. जबकि उस वर्ष मुसहरी में पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ममता कुमारी अभी छपरा सदर में पदस्थापित है़ उन्होंने भी 27 अप्रैल को भेजे जवाब में कहा है कि उस समय मेरे कार्यालय में सभी अभिलेख एवं संचिका का संधारण संतन पाठक लिपिक द्वारा किया जा रहा था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि सीडीपीओ के लिखित आवेदन पर बाल विकास परियोजना कार्यालय के सेवानिवृत लिपिक संतन पाठक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधानक अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार को बनाया गया है. वहीं अनुसंधानक अश्विनी कुमार ने बताया कि सीडीपीओ से वर्ष 2013 का बड़ा जगन्नाथ पंचायत का आरक्षण रोस्टर की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें