मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर शुक्रवार को भी सिलिंग गिर गया. सिलिंग गिरने से डाटा ऑपरेटर केशव कुमार घायल हो गया. घायल डाटा ऑपरेटर को इमरजेंसी में इलाज कराया गया. हालांकि डाटा ऑपरेटर को अधिक चोटें नहीं आयी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार पहुंच मामले की जांच कर तुरंत रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे सिलिंग को दुरुस्त करने की बात कहीं. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में मरीजों को पर्ची काटा जा रहा था. इसी दौरान अचानक सिलिंग गिर गया. सीलिंग गिरने से तेज आवाज हुई. आवाज आने से मरीज भी इधर उधर भागने लगे. हालांकि मौजूद गार्ड ने सभी को शांत कराया. इधर जो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिलिंग बनाई थी, उसे भी बुला तुरंत ठीक करने को कहा गया हैं. इधर मेल वार्ड में भर्ती पानापुर की एक महिला मरीज सुमित्रा देवी पर गुरुवार को छत का प्लास्टर गिर गया. इससे वह चोटिल हो गई. जिस बेड पर वह अपना इलाज करा रही थीं उसके ऊपर प्लास्टर गिरा, इससे उसे चोट आई. बाइक से गिरने के कारण जख्मी हुई सुमित्रा कुमारी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है