शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाएं
बेनीबाद थाना पर बीडीओ डॉ संजय कुमार राय की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने उपस्थित लोगों से अपील की कि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व को मनाएं.
गायघाट़ बेनीबाद थाना पर बीडीओ डॉ संजय कुमार राय की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने उपस्थित लोगों से अपील की कि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व को मनाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खुले स्थान पर कुर्बानी की रस्म अदा नहीं करें. प्रतिबंधित व किसी की भावना से जुड़े मवेशी की कुर्बानी नहीं दें. वहीं अफवाहों से सावधान रहें. कहीं भी किसी तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत थाना से संपर्क करें. बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि पुलिस उपद्रवियों व अवांछित तत्वों पर नजर रख रही है. वहीं कुछ स्थानों पर सादे कपड़े में पुलिस की मौजूदगी रहेगी, जो हर क्रियाकलाप पर बारीकी से नजर रखेगी. मौके पर मो जावेद, रामबाबू यादव, कौलेश्वर राय, प्रमोद यादव, दीपक झा, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है