सेंट्रल बैंक की 23 को हड़ताल, 3 दिन बैंक बंद
सेंट्रल बैंक की 23 को हड़ताल, 3 दिन बैंक बंद
मुजफ्फरपुर. यूनाइटेड फोरम ऑफ सेंट्रल बैंक यूनियंस (यूएफसीबीयू) के तत्वावधान में 23 अगस्त को सेंट्रल बैंक में राष्ट्रव्यापी हड़ताल होने जा रही है. इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को देश के 90 क्षेत्रीय कार्यालय में मेमोरेंडम सौंपा गया. हड़ताल एक दिन की होने जा रही है लेकिन काम तीन दिन तक बाधित रहेगा. हड़ताल के अगले दिन लगातार दो दिन बैंक की पूर्व से घोषित छुट्टी है. बैंक प्रबंधन के मनमाने रवैये को लेकर यूनियन द्वारा इस हड़ताल का निर्णय लिया गया है.
यह जानकारी बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि हड़ताल से सेंट्रल बैंक में लगभग तीन दिनों तक कार्य प्रभावित रहेगा. क्योंकि 23 अगस्त को हड़ताल है, 24 अगस्त को चौथा शनिवार और 25 अगस्त को रविवार की छुट्टी है. चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 8 अगस्त को सभी जोनल हेड को ज्ञापन सौंपा जायेगा. 14 अगस्त को सभी क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष बैच लगाकर प्रदर्शन, 17 अगस्त को बैच पहनने, 22 अगस्त को प्रेस को स्टेटमेंट, 23 अगस्त को हड़ताल और 25 अगस्त को आगे की रणनीति तय की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है