एसएनसीयू में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई बाधित
Central oxygen supply disrupted in SNCU
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर समय से पहले जन्मे और गंभीर बीमारियाें से पीड़ित नवजाताें की मृत्यु दर राेकने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है. इसकाे लेकर सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू का संचालन किया जा रहा है. लेकिन मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एमसीएच स्थित एसएनसीयू में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई ही बाधित हाे जा रही है. इससे यहां भर्ती नवजाताें के जान पर खतरा उत्पन्न हाे सकता है. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सिवल सर्जन काे पत्र लिखकर इसे तुरंत ठीक कराने काे कहा है. इसके अलावे अन्य खराब उपकरणाें काे भी तुरंत ठीक कराने काे कहा है. दरअसल, पिछले दिनों ऑक्सीजन का मॉकड्रील होना था. लेकिन एक ऑक्सीजन प्लांट खराब और दूसरे में कर्मी नहीं रहने की रिपोर्ट पर यह निर्देश दिया गया है. इसमें पाया था कि एसएनसीयू में जाे पाइपलाइन से सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई हाेती है, उसमें बाधा उत्पन्न हाेती है. यह सीरियस इश्यू है. इससे कभी भी खतरा उत्पन्न हाे सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है