केंद्रीय टीम ने दवा छिड़काव का किया निरीक्षण

कालाजार मॉनीटरिंग के लिए आयी केंद्रीय टीम ने गुरुवार को तरावां में हुए एसपी छिड़काव का निरीक्षण किया़ साथ ही कालाजार से पीड़ित अर्चना कुमार व ललन महतो के घर पहुंचकर छिड़काव के बारे में पूछताछ की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:16 PM

साहेबगंज. कालाजार मॉनीटरिंग के लिए आयी केंद्रीय टीम ने गुरुवार को तरावां में हुए एसपी छिड़काव का निरीक्षण किया़ साथ ही कालाजार से पीड़ित अर्चना कुमार व ललन महतो के घर पहुंचकर छिड़काव के बारे में पूछताछ की. टीम में मनोज पटनायक, अनिल नेगी, वीडीसीओ राजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के एनटीडी कॉ-ऑर्डिनेटर डॉ माधुरी कुमारी, राजीव कुमार, रौशन कुमार व विपीन कुमार शामिल थे. मौके पर बीएचआइ बैद्यनाथ प्रसाद व वीबीडीएस दानिश रशीदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version