Loading election data...

पुराने भवनाें का एक्सटेंशन व कंप्लीशन सर्टिफिकेट ऑफलाइन ही

पुराने भवनाें का एक्सटेंशन व कंप्लीशन सर्टिफिकेट ऑफलाइन ही

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:05 PM

-शहरी क्षेत्र के आवासीय व कमर्शियल भवनों की नक्शे की स्वीकृति की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन -मैनुअल तरीके से स्वीकृत नक्शे के भू-स्वामियों को मिली राहत मुजफ्फरपुर. शहरी यानी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले एरिया में मकान बनाने से पूर्व नक्शे की स्वीकृति अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गयी है. ऐसे में पहले से ऑफलाइन यानी मैनुअल तरीके से स्वीकृत नक्शे का कंप्लीशन सर्टिफिकेट सहित निर्माणाधीन मकान के ऊपर एक्सटेंशन कर होने वाले निर्माण से पूर्व नक्शे की स्वीकृति ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन तरीके से ही मिलेगी. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इस बाबत आदेश निर्गत किया है. आदेशनुसार, पहले से जिन नक्शे की स्वीकृति ऑफलाइन तरीके से की गयी थी, वैसे मकान के भू-स्वामी व नक्शा तैयार करने वाले आर्किटेक्ट की तरफ से ऑक्यूपेंसी एवं पूर्व से निर्मित भवन में एक्सटेंशन/रीवैलिडेशन आदि की मांग की जा रही है. चूंकि जो नक्शा ऑनलाइन माध्यम से स्वीकृत हुआ है, उसमें कंप्लीशन सर्टिफिकेट, एक्सटेंशन/रीवैलिडेशन आदि का प्रावधान करने की व्यवस्था ऑनलाइन ही है. लेकिन,ऑफलाइन से स्वीकृत नक्शे के लिए यह प्रावधान नहीं है. इसलिए, पहले से जितने नक्शों की स्वीकृति मैनुअल तरीके से हुई है, वे लोग अगर कंप्लीशन सर्टिफिकेट, एक्सटेंशन/रीवैलिडेशन आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे ऑफिस से संपर्क कर ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नक्शा शाखा को आवेदन लेने का निर्देश जारी हुआ है. —- पहले से लंबित नक्शे की अभी ऑफलाइन स्वीकृति ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बावजूद अब भी कई दर्जन नक्शे की स्वीकृति का आवेदन ऑफलाइन तरीके से लंबित है, जिसका शुल्क नगर निगम में जमा हो चुका है. किसी कारण से अब तक मंजूरी नहीं मिली है. नगर आयुक्त वैसे सभी नक्शे की स्वीकृति ऑफलाइन तरीके से दे रहा है. हालांकि, नये सिरे से अभी जितने भी लोग आवेदन करते हैं, सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है. —– आयोजना क्षेत्र (ग्रेटर मुजफ्फरपुर) के नक्शे की ऑफलाइन स्वीकृति मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र में शामिल 216 गांवों में बनने वाले मकान के नक्शे की स्वीकृति नगर निगम से ही होती है, जिसका आवेदन ऑफलाइन तरीके से ही जमा हो रहा है. इसके लिए शाखा भी नगर निगम में अलग से खोली गयी है. बता दें कि शहर से सटे जिन प्रखंड के 216 गांव शामिल हैं उनमें मुशहरी, कांटी, मड़वन, बोचहां व मीनापुर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version