12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय सीनेट के नव-निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों को मिला सर्टिफिकेट

बीआरएबीयू के सीनेट के नव-निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के सीनेट के नव-निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. गुरुवार को समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) दिनेश चंद्र राय की. कुलपति ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं नीतिगत निर्णयों में आप सभी से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रहेगी. आपसी टकराव को भुलाकर आप सभी निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि विश्वविद्यालय व शिक्षकों के हित के लिए एकजुट होकर काम करें ताकि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक में सकारात्मक सुधार लाया जा सके. 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद संपन्न हुए इस चुनाव को उन्होंने विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए शुभ संकेत बताया. वहीं निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपील किया कि विवि के लोकतांत्रिक माहौल को और भी सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें. 12 वर्षों के बाद 15 शिक्षक प्रतिनिधि सीनेट के लिए निर्वाचित कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अपराजिता कृष्ण ने बताया कि 12 वर्षों के बाद हुए इस चुनाव में कुल 15 शिक्षक प्रतिनिधि सीनेट के लिए निर्वाचित हुए हैं. इनमें इलेक्ट्रॉल कॉलेज-ए (पीजी विभाग) के तीन सीटों में से दो सीट अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए क्रमश: डॉ. विनोद बैठा व डॉ आईइएस केरकेट्टा निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं. इलेक्ट्रॉल कॉलेज-बी से कुल 9 व सी से तीन सीटों के लिए सीनेट सदस्य निर्वाचित हुए हैं. अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ राजीव, एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो अभय सिंह, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो ममता रानी, अवर निर्वाची पदाधिकारी डॉ कौशल किशोर चौधरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विकास पदाधिकारी डॉ. रमेश विश्वकर्मा व धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक प्रो वीएस राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें