29 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व मेडल दिये

गन्नीपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कल्पतरू स्किल डेवलपमेंट एकेडमिक की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:55 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गन्नीपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कल्पतरू स्किल डेवलपमेंट एकेडमिक की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया.सरकारी आइटीआइ के सहयोग व कल्पतरू स्किल डेवलपमेंट एकेडमिक की ओर से संचालित दो मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल 29 प्रतिभागियों को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कन्वोकेशन सेरेमनी की शुरुआत दीप जला कर की गयी.ट्रेनर रोनाल्ड शर्मा ने कल्पतरू गीत बच्चों के साथ प्रस्तुत किया.मेजर विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए राजेश चौधरी ने कहा कि कल्पतरू कंपनी का उद्देश्य युवाओं को निशुल्क स्किल्ड कर रोजगार देना व समाज से बेरोजगारी दूर करना है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थी से नशापान नहीं करने, प्रति वर्ष कम से कम 11 पौधे लगाने, कम से कम एक किताब को पूरा पढ़ने का संकल्प दिलाया. सेंटर हेड मनोज राहते ने कंपनी की गतिविधियों की जानकारी दी. सीआइ व नोडल राजीव कुमार ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया.ललित कुमार, मेजर विनय कुमार, मो मिसवाहुल, रामबाबू सहनी, विकास, ममता, बिनोद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version