40 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

कृषि विज्ञान केंद्र, सरैया में छह अगस्त से चल रहे 15 दिवसीय उर्वरक लाइसेंस के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण के नौवें बैच का प्रशिक्षण सत्र मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण के बाद समापन हो गया़

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:04 PM

प्रतिनिधि, सरैया कृषि विज्ञान केंद्र, सरैया में छह अगस्त से चल रहे 15 दिवसीय उर्वरक लाइसेंस के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण के नौवें बैच का प्रशिक्षण सत्र मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण के बाद समापन हो गया़ केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ़ मुख्य अतिथि पद्मश्री राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची ने जिले के विभिन्न प्रखंड से आये 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षुओं को मिट्टी की जांच करना, पोषक तत्वों के उचित प्रबंधन, रासायनिक खादों का अनावश्यक रूप से प्रयोग के कारण होने वाले मृदा एवं पर्यावरण में प्रतिकूल प्रभाव से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक के रूप में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, कृषि महाविद्यालय के शस्य विज्ञान, फसल उत्पादन, मृदा वैज्ञानिक, पौधा संरक्षण वैज्ञानिक तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के संबंधित वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया. मौके पर केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार, सविता कुमारी, डॉ रजनीश सिंह एवं अन्य कर्मचारी, सुमन कुमार, रोहित कुमार ,रणधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version