दारोगा बहाली : मुजफ्फरपुर समेत तीन जिलों के 45 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की हुई जांच
आज वैशाली के 42 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की होगी जांच
संवाददाता, मुजफ्फरपुर दारोगा बहाली में सफल तिरहुत रेंज के चारों जिले के 77 अभ्यर्थियों की प्रमाणपत्र की जांच शुरू हो गयी है. पहले दिन शुक्रवार को तीन जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के 45 अभ्यर्थियों को जांच के लिए बुलाया गया था. सुबह 11 बजे से अभ्यर्थियों को सारे डाक्यूमेंट्स के साथ बुलाया गया था. सभी दस्तावेज की एक-एक छाया प्रति एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना था. तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामन राव लांडे के निर्देश पर एडमिन डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच की गयी. फाइनल हाइट की माप ली गयी. मुजफ्फरपुर के 19, सीतामढ़ी के 21 व शिवहर के पांच अभ्यर्थियों की जांच की गयी है. इसमें सीतामढ़ी का एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी शामिल है. जांच प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को वैशाली के 42 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र व फाइनल हाइट की जांच की जाएगी . छह से आठ अगस्त के बीच में होगी मेडिकल जांच प्रमाण पत्र की जांच के बाद छह से आठ अगस्त के बीच में सदर अस्पताल में सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच कराया जाएगा. एडमिन डीएसपी ने बताया कि पहले दिन तीनों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिलों के 45 सफल अभ्यर्थियों की जांच की गयी है. अब शनिवार को वैशाली जिले के 42 अभ्यर्थियों की प्रमाण पत्र व हाइट की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है