काउंसेलिंग में संदिग्ध मिले 47 शिक्षकों के प्रमाणपत्र

काउंसेलिंग में संदिग्ध मिले 47 शिक्षकों के प्रमाणपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:43 AM

मुजफ्फरपुर.

सिकंदरपुर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग के दौरान ओटीपी की समस्या शाम तक बनी रही.पांच स्लॉट में 250 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होनी थी, लेकिन देर शाम तक इंतजार के बाद भी 11 अभ्यर्थियों को ओटीपी नहीं मिलने के कारण लौटा दिया गया. उन्हें बताया गया कि विभागीय निर्देश के अनुसार उनके लिए फिर से स्लॉट आवंटित होंगे. इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. वहीं काउंसेलिंग की प्रक्रिया के दौरान 47 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिले. इन्हें भी काउंसेलिंग से रोक दिया गया. इन अभ्यर्थियों की वस्तुस्थिति से मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है. प्रमाणपत्र में कई प्रकार की गड़बड़ी मिली है. कई अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र पर ह्वाइटनर लगा हुआ था. वहीं कई के प्रमाणपत्र को संदेह के घेरे में रखा गया है. पांच काउंटर पर शाम तक काउंसेलिंग के बाद 217 अभ्यर्थियों को हरी झंडी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version