दुष्कर्म के आरोपित के घर से मिले कई छात्राओं के अंक व मूल प्रमाणपत्र

दुष्कर्म के आरोपित के घर से मिले कई छात्राओं के अंक व मूल प्रमाणपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:22 AM

-विवि को भी भेजी रिपोर्ट, विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को स्वयं को कर्मचारी बताकर बनाता था शिकार -पांच नाम से जाना जाता था शातिर, घर से मिले कई अंकपत्र, मूल प्रमाणपत्र व विवि से जुड़े कागजात -आरोपित को न्यायिक रिमांड पर लेकर पूछताछ मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर के रहनेवाले आनंद कुमार को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर लिया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके परिजनों का भी बयान लिया है. आनंद कुमार पर प्रमाणपत्र बनवाने व नामांकन करवाने के नाम पर बेतिया की रहने वाली छात्रा के साथ नशा खिलाकर दुष्कर्म समेत तीन मामले दर्ज हैं. इसी मामले में पुलिस ने उसे बीते दिनों गिरफ्तार किया था. उसके घर से पुलिस को 27 छात्रों के डिग्री, प्रोविजनल, अंकपत्र, पेंडिंग परिणाम के पेपर व विवि से जुड़े एक सौ से अधिक कागजात मिले हैं. पुलिस ने इस संबंध में विवि को भी रिपोर्ट भेजी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि शातिर आनंद कुमार पांच नामों से जाना जाता था. आनंद कुमार उर्फ शिवम उर्फ रितेश उर्फ हीरा उर्फ अभिषेक नाम को वह बदल-बदल कर इस्तेमाल करता था. विवि परिसर में लगातार छात्रों से प्रमाणपत्र के नाम पर ठगी की शिकायतें मिलती रहीं, लेकिन लिखित आवेदन नहीं मिलने के कारण पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी. पुलिस ने इस मामले में तब कार्रवाई शुरू की जब बेतिया की रहने वाली एक छात्रा ने प्रमाणपत्र निकलवाने व नामांकन करवाने के नाम पर नशा खिलाकर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके ठीक बाद युवक की पत्नी ने भी आरोपित युवक व उसके परिवार के लोगों पर काजीमोहम्मदपुर थाने में दहेज प्रताड़ना व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी. तीसरा मामला एक अधिवक्ता ने दर्ज कराया. उन्होंने युवक पर परिसर में प्रवेश कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. पुलिस ने फिलहाल छात्रा के मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं घर से मिले प्रमाणपत्र की सत्यता जानने व अन्य बिंदुओं पर जांच को लेकर न्यायिक रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों को भी बुलाकर पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि घर से मिले प्रमाणपत्रों को कोर्ट के आदेश के बाद विवि को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version