पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर शुरू होगा सिजेरियन प्रसव
पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर शुरू होगा सिजेरियन प्रसव
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर अस्पताल के एमसीएच और एसकेएमसीएच के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालाें में सिजेरियन प्रसव के लिए विभाग पहल कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है कि कितने पीएचसी और कितने हेल्थ वेलनेस सेंटर है, जहां सिजेरियन प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध है. जिस सेंटर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है. वहां पर सिजेरियन प्रसव करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने संबंधित जिलों को पत्र लिखकर पीएचसी और सीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरणों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है.सीएस ने कहा कि जिले के छह सीएचसी और पीएचसी सिजेरियन ऑपरेशन के लिए चिह्नित है. इनमें गायघाट, कुढ़नी, पारू, साहेबगंज, सकरा और औराई शामिल है. लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए यहां सिजेरियन ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है. लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन करना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है