CET 2024: BRABU सहित बिहार के बीएड कॉलेजों में 641 सीटों पर दाखिले की अंतिम सूची जारी, यहां देखें लिस्ट
CET 2024: BRABU बिहार विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में रिक्त रह गये 86 सीटों पर दाखिले के लिए नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी की गयी है. सीईटी-2024 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर यह सूची जारी की गयी है.
CET 2024: BRABU बिहार विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में रिक्त रह गये 86 सीटों पर दाखिले के लिए नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी की गयी है. सीईटी-2024 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर यह सूची जारी की गयी है.
अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किये गये
दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो.अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अंतिम सूची में प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में रिक्त 641 सीटों पर नामांकन होना है. इसको लेकर अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किये गये हैं. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की ओर से 16 से 18 तक चयनित महाविद्यालयों में रिक्ति के आधार पर आवंटन किया गया है. इसके नामांकन की तिथि 21 व 22 को पूर्व से निर्धारित है. इस सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की गयी है.
विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी के कार्यालय में रिपोर्ट करना है
आवश्यकतानुसार प्रतीक्षा सूचीरत अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक संबंधित विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी के कार्यालय में रिपोर्ट करना है. दोपहर 03 बजे तक रिक्ति के विरूद्ध चयनित छात्रों की सूची संबंधित विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी सूचनापट्ट पर प्रकाशित करेंगे. चयनित अभ्यर्थी 24 व 25 को आवश्यक कागजातों के साथ नामांकन करा सकेंगे.
अभ्यर्थी रिक्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर
प्रतीक्षासूची के अभ्यर्थी 23 अक्टूबर को सुबह में रिक्ति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-Inmu.in से प्राप्त कर सकते हैं. नोडल पदाधिकारी प्रो.मेहता ने बताया कि रिक्त 641 सीटों के विरुद्ध 10810 अभ्यर्थियों ने महाविद्यालय-संस्थान का चयन किया है. इसमें 327 अभ्यर्थी नवपंजीकृत है. नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी देखें: मुजफ्फरपुर में छठ महापर्व की तैयारी तेज, DM और SSP ने प्रमुख घाटों का किया निरीक्षण
कॉलेजवार इस प्रकार रही रिक्ति
- BRABU विश्वविद्यालय- 86
- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा- 58
- पटना विश्वविद्यालय- 01
- पुर्णिया विश्वविद्यालय- 11
- जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा- 17
- मुंगेर विश्वविद्यालय – 19
- बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा- 23
- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा- 25
- आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना- 36
- TMBU, भागलपुर- 37
- मौलाना मजहरुलहक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना- 74
- मगध विश्वविद्यालय, बोधगया- 94
- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना-160