12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएफसी का वेंटिलेटर तोड़ आठ लाख की संपत्ति चोरी

सीएफसी का वेंटिलेटर तोड़ आठ लाख की संपत्ति चोरी

-मिठनपुरा में वारदात, दुकानदार ने केस दर्ज कराया

-सीसीटीवी में तोड़फोड़ करके चोर अपने साथ ले गए

-पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया

मुजफ्फरपुर.

रामबाग रोड स्थित आशुतोष कुमार के ग्राहक सुविधा केंद्र (वन टच सॉल्यूशन ) सेंटर का वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने आठ लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना रविवार देर रात्रि दो बजे के आसपास की है. चोरों ने दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमराें को भी तोड़ डाला है. जाते समय कैमरा भी अपने साथ लेते गये. अगले दिन पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मिठनपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास की दुकानों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देख रही है.

पुलिस को दी शिकायत में मिठनपुरा के रामबाग रोड महावीर स्थान के पास रहनेवाले आशुतोष ने बताया है कि उनके मकान में ग्राहक सुविधा केंद्र है जो वन टच सॉल्यूशन के नाम से चलता है. चोरों ने दुकान के अंदर रखे लॉकर को तोड़कर उसमें से पांच लाख रुपये नकदी, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, दस चांदी के सिक्के और सीसीटीवी कैमरे भी चुरा लिये. इस वजह से पूरा डाटा करप्ट हो गया है. बताया कि दो माह पहले ही उनके पड़ोस में दुकान में चोरी हुई थी. इस संबंध में भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लेकिन, अब तक चोर नहीं पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि स्मैकियर गिरोह के द्वारा वारदात को अंजाम देने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें