पिस्टल की बट से मारकर लूट ली चेन, रिटायर्ड इंजीनियर के नाक की हड्डी टूटी

पिस्टल की बट से मारकर लूट ली चेन, रिटायर्ड इंजीनियर के नाक की हड्डी टूटी

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:22 AM
an image

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा मीना टोला की घटना

मॉर्निंग वॉक कर पत्नी के साथ लौट रहे थे घरबाइक पर आए दो अपराधियों ने की वारदात

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा मीना टोला में शनिवार को मॉर्निंग वॉक करके लौट रहे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर कुमार अमरेंद्र (61) चेन लूट के दौरान अपराधियों से भिड़ गये. अपराधी उनके गले से सोने की चेन खींच लिए थे. चेन का एक सिरा बदमाश व दूसरा रिटायर्ड इंजीनियर पकड़े हुए थे. चेन नहीं छोड़ने पर अपराधी पिस्टल की बट से उनके ऊपर हमला कर दिये. नाक से लगातार ब्लीडिंग होने के बाद भी वह चेन नहीं छोड़े. इसी बीच पीछे से मॉर्निंग वॉक करके आ रही कुमार की शिक्षिका पत्नी पूनम शोर मचाने लगीं. लाठी-डंडा लेकर ग्रामीण घर से निकल पड़े. इसके बाद दोनों बदमाश पिस्टल निकाल कर लहराने लगे. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए और यह देखकर बदमाश चेन का आधा हिस्सा लूटकर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाने के दारोगा चंद्रशेखर आजाद व कुणाल कश्यप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने घटनास्थल के आसपास के घरों में सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. जख्मी इंजीनियर का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया.वह खबड़ा के पूर्व मुखिया दिवंगत महेंद्र ओझा के बड़े पुत्र हैं. कुमार अमरेंद्र ने बताया कि हाल ही में हार्ट की सर्जरी हुई है. करीब छह माह बाद वह पत्नी के साथ शनिवार की सुबह करीब पांच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. वापस लौटने के दौरान वह कुछ दूर आगे निकल गए थे. उनके पीछे-पीछे पत्नी आ रही थी. मीना टोला के समीप पीछे से काले रंग की अपाचे बाइक से दो अपराधी आए. उनकी उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच रही होगी. बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट व पीछे बैठा बदमाश मास्क लगाए था. एक अपराधी बाइक से नीचे उतर कर आया और उनके गले से सोने की चेन खींचने लगा. वह चेन पकड़ लिये और बदमाश को चेन छोड़ने के लिए बोले. जब कुमार नहीं छोड़े तो उनके चेहरे पर पहले घूंसा मारा और फिर पिस्टल के बट से वार कर दिया. करीब पांच मिनट तक वह अपराधी से गुत्थम-गुत्थी किये. इसके बाद जब पीछे आ रही पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटने लगे. यह देखकर बदमाश पिस्टल लहराने लगे. .

घटनास्थल के 200 मीटर दूर स्मैकियर का है अड्डा

खबड़ा में इंजीनियर पर हमले के बाद से ग्रामीण काफी आक्रोशित है. अमूल्य कुमार का कहना है कि मीना टोला से 200 मीटर दूर गाछी में स्मैकियर व नशेड़ियों का अड्डा लगता है. वहां आपराधिक प्रवृत्ति के लड़के भी पहुंचते हैं. लेकिन पुलिस वहां सर्च अभियान नहीं चलाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version