काजीमोहम्मदपुर थाना से 50 मीटर की दूरी पर व्यवसायी से चेन लूटी, गोली मारने की धमकी

काजीमोहम्मदपुर थाना से 50 मीटर की दूरी पर व्यवसायी से चेन लूटी, गोली मारने की धमकी

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:32 PM

-सीसीटीवी में स्नेचिंग करने वाले अपराधियों की तस्वीर कैद

मुजफ्फरपुर.

काजीमोहम्मदपुर थाना से 50 मीटर दूरी पर चौधराइन गली में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी शिवजी महतो के गले सोने की चेन छीन ली. विरोध करने पर अपराधियों ने उनके साथ हाथापाई करते हुए धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. शोर मचाने पर पिस्टल तानते हुए गोली मारने की धमकी दी. वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश काजीमोहम्मदपुर थाना के सामने से फरार हो गये. चेन स्नेचिंग की इस वारदात में दो बाइक पर सवार चार अपराधी शामिल थे. जख्मी हालत में पीड़ित व्यवसायी काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. चेन छिनतई की घटना में शामिल अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गयी है. थाने से 50 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में शिवजी महतो ने बताया है कि पीड़ित नया टोला चौधराइन गली के रहने वाले हैं. रविवार की सुबह 9: 25 बजे वह सब्जी मंडी से कद्दू खरीद कर पैदल ही घर लौट रहा था. जैसे ही चौधराइन गली में घुसा कि बाइक सवार दो अपराधी गली में पीछे से पहुंचे. एक बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली. जब उसने विरोध किया तो अपराधी ने उसके साथ हाथापाई कर दी. विरोध करने पर धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया. पीड़ित कारोबारी शिवजी महतो ने बताया है कि उसके चेन की कीमत करीब एक लाख 75 हजार रुपये के आसपास है. दोनों अपराधियों के पास हथियार था. शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. चारों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

चार थाना क्षेत्र चेन स्नेचर्स का बना सेफ जोन :

शहर में चार थाना क्षेत्र चेन स्नेचरों का सेफ जोन बना हुआ है. मिठनपुरा, सदर , अहियापुर व काजीमोहम्मदपुर में बाइक सवार चेन स्नेचर लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस टीम स्नैचर्स का सुराग नहीं लगा पा रही है. सीसीटीवी फुटेज में कैद अपराधियों को भी चिन्हित पुलिस नहीं कर पा रही है.

हाल में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाएं

– सदर के खबड़ा में चेन लूट के दौरान इंजीनियर की नाक तोड़ा – खबड़ा में शिक्षिका के गले से सोने की चेन लूटी

– अहियापुर के जीरोमाइल चौक पर पूर्णिया की महिला से चेन छिनतई

– कलमबाग चौक पर बिजली विभाग के इंजीनियर की पत्नी से चेन छिनतई- दामुचौक में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने रेलवे कर्मी की मां के गले से सोने की चेन छीनी

– गरीबस्थान मंदिर गेट पर पूजा करने जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनी- रेवा रोड में मॉर्निंग वॉक कर लौट रही महिला कांति देवी से सोने की चेन व ब्रेसलेट की छिनतई

– मिठनपुरा के पी एंड टी चौक पर सब्जी लेने जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version