14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदयालु व बीबीगंज में दो महिलाओं के गले से छीनी चेन, कोढ़ा गिरोह का अपराधी गिरफ्तार

रामदयालु व बीबीगंज में दो महिलाओं के गले से छीनी चेन, कोढ़ा गिरोह का अपराधी गिरफ्तार

-चेन छीनकर भागने के दौरान भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ा

– जमकर पिटाई करने के बाद सदर पुलिस के हवाले किया

– बदमाश के पास से बाइक बरामद, दूसरा साथी पैदल फरार

मुजफ्फरपुर.

कोढ़ा गिरोह का शातिर शहर में घूम- घूमकर लगातार चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहा था. रामदयालु में शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे द्रोण पब्लिक स्कूल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने इंजीनियर की पत्नी सोनी देवी के गले से हीरा जड़ित सोने चेन छीन ली. उसके एक घंटे बाद ही बीबीगंज नंदपुरी मोहल्ले में शादी समारोह में शामिल होने वैशाली से आयी साइबर कैफे संचालक की पत्नी पिंकी देवी के गले से सोने की चेन छीन ली. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों की घेराबंदी की. इस दौरान एक बदमाश को भीड़ ने खदेड़ कर बाइक समेत पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया शातिर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना का जुड़ावगंज नया टोला का रहने वाला लखन यादव है. चेन स्नेचर्स के पकड़ाने की सूचना पर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा सदर थाने पहुंची. पकड़ाये बदमाश से उसके गिरोह के शातिरों के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं, उसके फरार साथी की गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

बच्चे को स्कूल लाने गयी थी, गली का पता पूछकर छीन ली चेन

सोनी कुमारी ने बताया कि वह रामदयालु मलंग स्थान के समीप की रहने वाली है. उसके पति विकास कुमार मुंबई में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है. वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी से अपने बच्चे को स्कूल लाने के लिए गयी थी. इस बीच बाइक सवार दो अपराधी आया और उससे पूछा कि यह गली आगे कहां जायेगी. फिर बाइक घुमा कर आया और उसके गले से सोने की चेन छीन ली. इसमें हीरा का कोट किया गया था. चेन छिनतई करते बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. थाने पर जब्त बाइक से भी उसका नंबर मैच किया गया है.

बहन की बेटी की शादी में आयी थी पिंकी, देवता पूजने के दौरान हुई घटना

पिंकी देवी वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है. उनके दामाद रमेश कुमार ने बताया कि उसकी सास अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने आयी है. शाम साढ़े चार बजे के आसपास सभी देवता पूजन करने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनकी सास के गले से सोने की चेन छीन ली. भागने के दौरान एक बदमाश पकड़ा गया. उसकी बाइक भी जब्त की गयी है. बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

कुछ दिनों से शहर में चेन स्नेचिंग को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा था. शनिवार को सदर थाना क्षेत्र में रामदयालु व बीबीगंज में दो चेन छिनतई की घटना हुई थी. बीबीगंज में भागने के दौरान एक बदमाश को पकड़ा गया है. वह कटिहार के कोढ़ा का रहनेवाला है. पुलिस टीम उससे पूछताछ के आधार पर उसके फरार शातिर की गिरफ्तारी को रेड कर रही है. -विनीता सिन्हा, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें