22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड शिक्षिका से पोखरिया पीर का रास्ता पूछकर छीनी डेढ़ लाख की चेन

रिटायर्ड शिक्षिका से पोखरिया पीर का रास्ता पूछकर छीनी डेढ़ लाख की चेन

-काजीमोहम्मदपुर थाना के रामदयालु पथ लेन नंबर 6 की घटना-बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर.

काजीमाेहम्मदपुर थाना के रामदयालु पथ लेन – 06 विंध्याचल गली निवासी रिटायर्ड शिक्षिका गोदावरी देवी से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. घटना शुक्रवार सुबह सात बजे के आसपास की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिटायर्ड शिक्षिका गोदावरी देवी ने बताया है कि वह शुक्रवार की सुबह अपने घर के कैंपस में खड़ी थी. इस बीच बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आया और उसने पोखरिया पीर जाने का रास्ता पूछा. उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता बंद है. इसके बाद अपराधी अपनी बाइक घुमाने लगा. बाइक चला रहा अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन झपट लिया. इसका वजन 27 ग्राम व कीमत डेढ़ लाख रुपये हैं. उनके शोर मचाने के बाद जब तक स्थानीय लोग जुटते दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. रिटायर्ड शिक्षिका के पुत्र का आरोप है कि पुलिस घटना के बाद अगर गंभीर रहती तो अपराधियों का सुराग मिल जाता. प्राथमिकी दर्ज कराने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

चेन छिनतई रोकने को बनाया एसटीएफ फेल

शहर में चेन छिनतई रोकने को लेकर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था. लेकिन, चेन छिनतई की वारदात पर लगाम नहीं लग पाया. अपराधी सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा, नगर थाना क्षेत्र में लगातार चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सदर थाने में इस माह छह चेन छिनतई की वारदात हुई है. काजीमोहम्मदपुर में तीन, नगर में एक और मिठनपुरा में दो वारदात हुई है. एक भी मामले में पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बदमाश लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद भी हो रही है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें