18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में 177 करोड़ की योजना फ्लॉप! लेक फ्रंट पर सौंदर्यीकरण के साथ ही टूटने लगीं कुर्सियां

Bihar News: मुजफ्फरपुर में 177 करोड़ की लागत से तीन साल पहले सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया था. लेकिन अब यहां निर्माण पूरा होने के साथ ही बैठने के लिए बनाई गई कुर्सियां ध्वस्त होने लगी हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण व घूमने आने वालों के लिये की जा रही व्यवस्था निर्माण के साथ ही ध्वस्त होने लगी है. मन के किनारे लोगों के बैठने के लिये सीमेंट से चेयर का फ्रेम तैयार किया गया था. जिस पर एक बार में तीन से चार लोग बैठ सकते थे. रंग-रोगन का काम पूरा होते ही कई जगहों पर चेयर पूरी तरह से टूट कर बिखर चुका है.

इसके साथ ही कई और गड़बड़ियां सामने आ रही है. ऐसे में निर्माण एजेंसी और योजना की निगरानी को लेकर सवाल उठने लगा है. करीब तीन वर्ष पहले 177 करोड़ की योजना के साथ काम शुरू हुआ, कई बार अलग-अलग कारणों से योजना लटकी, लेकिन फिलहाल उद्घाटन से पहले ही मन सौंदर्यीकरण की स्थिति बदहाल होने लगी है.

कई जगहों पर टाइल्स टूटा

मन के चौतरफा घेराबंदी कर इसे सुंदर बनाने के लिये टाइल्स लगाया गया है. लेकिन चौतरफा कई जगहों पर टाइल्स टूट चुका है. ऐसे में सवाल उठने लगा है, कि योजना की निगरानी में पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है. हालात यह है कि अधिकांश जगहों पर बाहर ला कर पौधा लगाया गया था. जो कई जगहों पर मुरझा गया या झूक कर लटक गया. इस योजना के तहत फूड कियोस्क, म्यूजिकल फाउंटेन, बोट क्लब, पार्क, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जा रही है.

योजना – सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण

  • वर्क ऑर्डर – अक्टूबर 2021
  • समय सीमा – 18 महीने (20 अप्रैल 2023 )
  • बजट – 177 करोड़
  • बजट में कटौती – करीब 38 करोड़
  • फिलहाल काम की स्थिति – करीब 80 फीसदी

मकानों पर फीका पड़ा फेस लिफ्टिंग का रंग

स्मार्ट सिटी योजना के तहत सरैया सरैयागंज, सूतापट्टी और इस्लामपुर मंडी का फेस लिफ्टिंग का काम हाल में ही पूरा किया गया. पिंक कलर से सड़क के दोनों तरफ भवनों का रंग-रोगन हुआ, लेकिन महज कुछ दिनों में ही फेस लिफ्टिंग का रंग फीका पड़ चुका है. स्मार्ट सिटी के तहत 28.91 करोड़ रुपये की इस योजना से काम हुआ. जिसमें सड़क-नाला निर्माण से अंडर ग्राउंड बिजली की व्यवस्था की गयी. लेकिन अभी भी योजना का पूरा लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल सका है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से तबाही: एक दिन में 10 से ज्यादा लोगों की गयी जान, मंदिर में घुसा पानी, श्मशान-कब्रगाह भी डूबे

महज कुछ दिनों में चौराहा सौंदर्यीकरण का फूलने लगा दम

स्मार्ट सिटी योजना के तहत कल्याणी चौक के बीच में सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया गया. इस योजना का महज कुछ दिनों में ही दम फूलने लगा है. घेराबंदी और एक स्ट्रक्चर को खड़ा किया. फिलहाल घेराबंदी के भीतर जंगल उग आये है. अलग-अलग हिस्सों से यह टूट चुका है. कभी इसकी सफाई नहीं होती. इस तरह से करीब 5 करोड़ की योजना से शहर के अलग-अलग पांच चौराहों पर सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ, हाथी चौक से लेकर सभी जगहों पर स्थिति बदहाल हो गयी है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में क्यों रुका जमीन सर्वे का काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें