मुजफ्फरपुर में ट्रिपल लोडिंग पर कटा एक हजार रुपए का चालान, सीतामढ़ी के बाइक मालिक को पहुंचा मैसेज

मुजफ्फरपुर में स्कूटर पर ट्रिपल लोडिंग के आरोप में एक हजार रुपये का चालान काटा गया, जिसका मैसेज सीतामढ़ी में बाइक मालिक को भेजा गया. चालान का मैसेज मिलते ही बाइक मालिक नगर थाने पहुंचा और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्कूटर चलाने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से स्कूटर सवार की पहचान करने में जुटी है

By Anand Shekhar | August 20, 2024 10:03 PM

Traffic Challan: सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना के नया टोला गांव के रहने वाले ललन कुमार साह की बाइक का नंबर फर्जी तरीके से स्कूटी पर लगाकर मुजफ्फरपुर में घूमने का मामला प्रकाश में आया है. यह खुलासा तब हुआ जब बाइक मालिक ललन कुमार साह के मोबाइल पर ट्रिपल लोड चलने पर एक हजार रुपये का चालान कटने का ऑनलाइन मैसेज आया. यह चालान मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार नाका मोर पर ट्रिपल लोडिंग चलने को लेकर 18 जून 2024 को 8: 35 पर काटा गया. जबकि, इस वक्त ललन कुमार साह की बाइक उसके सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा थाना के नया टोला स्थित आवास पर खड़ी थी.

थाने पहुंचा पीड़ित

चालान आने के बाद पीड़ित मंगलवार को नगर थाने पहुंचा. वहां पूरे मामले को लेकर लिखित शिकायत दी. फिर, ट्रैफिक थाने जाकर जब चालान का अपडेट लिया तो उसमें स्कूटी सवार तीन लोग दिख रहे हैं. स्कूटी ड्राइव कर रहे व्यक्ति का चेहरा खुला हुआ है. जबकि पीछे बैठी दो महिलाएं मास्क व चेहरा को नकाब से बांधे हुए दिख रही है. पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति को चिह्नित करने में जुट गयी है.

मुजफ्फरपुर की एजेंसी से खरीदी थी बाइक

बाइक मालिक ललन कुमार साह ने नगर थाने की पुलिस को बताया है कि वह मुजफ्फरपुर के ही एक टीवीएस कंपनी की बाइक एजेंसी से अपनी गाड़ी खरीदी है. वह फल की दुकान सीतामढ़ी में ही चलाता है. अचानक दो दिन पहले उनके मोबाइल पर ट्रिपल लोड मुजफ्फरपुर में चलने को लेकर एक हजार रुपये चलान काटे जाने का मैसेज आया. जबकि वह पिछले तीन माह में कभी मुजफ्फरपुर आया ही नहीं है.

काटा गया चालान

यह चालान जून माह में काटी गयी है. जब मुजफ्फरपुर ट्रैफिक थाने आकर चालान का अपडेट लिया तो उसके बाइक का नंबर स्कूटी टीवीएस कंपनी की स्कूटी पर लगाकर घूमते हुए पाया गया है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को पूरे मामले की जांच को कहा गया है. स्कूटी मालिक के चिन्हित करके आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: Jamin Jamabandi: जमाबंदी में मुजफ्फरपुर ने पटना को पछाड़ा, बिहार में किया टॉप

मुजफ्फरपुर में खड़ी थी बाइक, पटना में काट दिया बिना हेलमेट का चालान

इधर, अहियापुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम फेज टू के रहने वाले एमआर विजय प्रसाद की बाइक उनके घर में खड़ी थी और पटना के अगमकुआं में बिना हेलमेट का चालान काट दिया गया है. एक हजार रुपये चालान का मैसेज उसके मोबाइल पर आया इसके बाद वह चालान की कॉपी व आवेदन लेकर पूरे मामले की जानकारी देने के लिए अहियापुर थाने पहुंचा. वहां पुलिस को बताया है कि उसकी बाइक घर में खड़ी है.

सोमवार की दोपहर दो बजे यह चालान काटा गया है. वह पटना नहीं गया था. उसके बाइक नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. हो सकता है कि कोई आपराधिक प्रवृति के लड़का उसके बाइक नंबर का गलत इस्तेमाल करके आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version