वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं काे कम करने को लेकर यातायात नियम के उल्लंघन पर बीते दिसंबर माह में परिवहन विभाग, यातायात और पुलिस थानों द्वारा 16291 लोगों का चालान काटा गया है. इसमें कुल 2 करोड़ 64 लाख 63 हजार 335 रुपये का जुर्माना हुआ. सड़क सुरक्षा की बैठक में यह रिपोर्ट पेश की गयी. सभी चालान 72 हैंड हेडलिंग डिवाइस (एचएचडी) से किये गये. इसमें सबसे अधिक 8799 चालान 94.84 लाख रुपये का आइट्रिपल सी बिल्डिंग में बने कंट्रोल रूम से शहर में चारों ओर लगे कैमरे की फुटेज को देखकर काटे गये. वहीं परिवहन विभाग द्वारा 549 वाहनों पर करीब 59.39 लाख रुपये का चालान किया गया.पांच थाने में कम कटा चालान, चेतावनी
वहीं ट्रैफिक की सात टीम ने 4134 चालान 62.82 लाख रुपये के काटे. इसके अलावा कुछ थानों द्वारा बहुत कम चालान काटा गया. इसमें फकुली में 5, कांटी में 7, मिठनपुरा पीएस टू 2, राजेपुर में 8, साहेबगंज में 3 चालान ही काटे गये. जिला सड़क सुरक्षा समिति व संसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह रिपोर्ट सामने आयी जिसमें कम चालान करने वाले थाना के प्रभारियों को चेतावनी मिली कि वह इसमें सुधार लाये. यातायात नियम के उल्लंघन पर दुर्घटना घटती है जिससे जानमाल की क्षति पहुंचती है.
कांटी का इलाका ज्यादा संवेदनशील
कांटी थाना क्षेत्र मोतिहारी एनएच से सटा है जिसमें सबसे अधिक सड़क दुर्घटना घटती है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक के अतिरिक्त सभी थानों को सरकार द्वारा एचएचडी इसलिए उपलब्ध करायी गयी है कि वह यातायात नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई करे. ताकि लोगों में ट्रैफिक के प्रति सतर्कता बढ़े. इस मशीन के तहत फाइन करने के साथ इसमें ऑनस्पॉट फोटो लोकेशन के साथ ली जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है