बीआरएबीयू : स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के लिए 15 तक भरा जाएगा फॉर्म
दो दिन विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का मिलेगा मौका, अगले महीने प्रस्तावित है परीक्षा
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए आठ से 15 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. इसके बाद दो दिनों तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा. थ्योरी की परीक्षा जून में प्रस्तावित है. वहीं 22 मई से प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो सकती है. इसका प्रस्ताव परीक्षा विभाग ने तैयार किया है. बता दें कि इस परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इससे पहले कॉलेज में मिड टर्म परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा विभाग की ओर से सभी कॉलेजों को कहा गया है कि वे मिड टर्म परीक्षा का अंक व छात्रों की उपस्थिति का विवरण विश्वविद्यालय को ससमय उपलब्ध करा दें. जो छात्र मिड टर्म परीक्षा में शामिल नहीं हुए होंगे. उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है