तीन दिनों तक आसार कम, उसके बाद बारिश की संभावना
तीन दिनों तक आसार कम, उसके बाद बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर.
प्रचंड धूप के साथ उमस से एक बार फिर लोगों का हाल बेहाल है. शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक चिपचिपाहट वाली गर्मी से लोग परेशान रहे. वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले 30 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें आने वाले दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद जतायी गयी है. उत्तर बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की बहुत कम संभावना है. उसके बाद वर्षा हो सकती है. जिसके कारण 28 मई के बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर दिन के समय अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. वहीं अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. बता दें कि बीते एक सप्ताह में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण गर्मी से बड़ी राहत थी. लेकिन अचानक 24 घंटे में फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है