मुजफ्फरपुर सहित चंपारण में अच्छी बारिश के आसार
मुजफ्फरपुर सहित चंपारण में अच्छी बारिश के आसार
-24 घंटे तक मॉनसून की सक्रियता रह सकती है -13 जुलाई के बाद सक्रियता में आयेगी कमी मुजफ्फरपुर. पूर्वानुमान के तहत शुक्रवार सुबह से ही काले घने बादलों के साथ बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. करीब सात बजे से लेकर 11 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही. वहीं दिन-भर आसमान में बादलों की स्थिति बनी हुई थी. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से 17 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी हुआ है. इसके तहत अगले 24 घंटे तक मॉनसून की सक्रियता बरकरार रहेगी. यही वजह है कि मुजफ्फरपुर के साथ ही पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के जिलों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है. बाकी के जिलों में भी इस अवधि में एक-दो जगहों पर अच्छी बारिश क आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई के बाद वर्षा की संभावना कुछ कम होगी. ज्यादातर स्थानों पर मौसम के सूखा रहने का अनुमान है. स्थानीय स्तर पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 10.8 एमएम बारिश हुई. वहीं अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. धान को लेकर मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी सुझाव जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है