मुजफ्फरपुर. झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत वाली खबर है. अनुकूल मौसम की परिस्थिति बनने के कारण 5 मई के बाद उत्तर बिहार के जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में एक से दो दिनों के बाद बादल छायेंगे. बारिश के समय हवा की गति तेज रहने की संभावना भी जतायी गयी है. दूसरी ओर इस अवधि में 6 मई से अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. पूर्वानुमान के अनुसार दिन का पारा 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 8.1 डिग्री कम रहा. बता दें कि बीते दो दिनों से दिन और रात के पारा के नीचे जाने से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. बारिश होने से आम लोगों के साथ लीची के फल को भी फायदा होगा. हाल में प्रचंड गर्मी के कारण लीची के किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है