-वीसी लेन से हुई चंद्रमणि की गिरफ्तारी-कोर्ट में हड़ताल की वजह से ट्रांजिट रिमांड पर नहीं हुई सुनवाई
-क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी के जरिये विदेश से रुपये मंगाता था चंद्रमणिमुजफ्फरपुर.
11.38 करोड़ के साइबर फ्रॉड में मिठनपुरा के वीसी लेन से गिरफ्तार चंद्रमणि कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मिठनपुरा थाने में ही रख कर पूछताछ कर रही है. व्यवहार न्यायालय में हड़ताल की वजह से दिल्ली पुलिस उसे दिन में ट्रांजिट रिमांड पर नहीं ले जा सकी. हालांकि रात में रिमांड मिलने पर उसे दिल्ली ले जाया गया़ वह अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का सदस्य है. दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने 11.38 करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में बुधवार की रात उसे वीसी लेन से गिरफ्तार किया था.दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की गिरफ्तारी
मिठनपुरा थाने पर साइबर डीएसपी सीमा देवी ने भी गिरफ्तार शातिर से पूछताछ की. उसके पास से कई सिम कार्ड, मोबाइल व लैपटॉप भी बरामद किया गया है. उसके बैंक खाता की भी जांच की गयी है. जांच में यह बात सामने आयी है कि वह यूएसडीटी (एक क्रिप्टोकरेंसी) के माध्यम से ब्रिटेन, दुबई समेत कई देशों से रुपये मंगाता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंद्रमणि जिस साइबर गिरोह से जुड़ा है, उसका मुख्यालय दुबई और ब्रिटेन में है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैदराबाद के अलावा झारखंड के जमशेदपुर व किशनगंज से तीन युवकों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. गिरोह के सदस्य कोलकाता और दिल्ली में भी सक्रिय हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता और दिल्ली में भी कई जगहों पर छापामारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार,चंद्रमणि और उसके गिरोह के सदस्य लोगों के बैंक खातों की जानकारी दुबई और ब्रिटेन के साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते थे. उसके एवज में यूएसडीटी के माध्यम से पैसे लेते थे. चंद्रमणि मूल रूप से सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.जमशेदपुर से पकड़े गये सोनू की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
इसी मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उलीडीह स्थित कृतिका अपार्टमेंट से सोनू कुमार को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी है. गिरफ्तार सोनू मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है. वह पूर्व में रांची में एक रिश्तेदार के साथ मछली का कारोबार करता था.सोनू की निशानदेही पर ही मिठनपुरा के वीसी लेन से चंद्रमणि पकड़ा गया है.सोनू ने डिलीट किये हैं कई मैसेज
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सोनू कुमार के लैपटॉप से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. पिछले करीब छह से सात माह से वह इस गिरोह से जुड़ा था. उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां डिलीट कर दी है. उसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है