दिन में गर्मी और रात में ठंडक लोगों को कर रही बीमार

मौसम में तेजी से परिवर्तन आ रहा है. रात और दिन के तापमान में काफी अंतर आ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:00 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम में तेजी से परिवर्तन आ रहा है. रात और दिन के तापमान में काफी अंतर आ गया है. दिन में गर्मी और रात में ठंडक लोगों को बीमार कर सकती है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग इससे पीड़ित हो रहे हैं. बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, खांसी बुखार होने की शिकायत लिये मरीज अस्पताल के ओपीडी में पहुंच रहे हैं. छोटे बच्चों में निमोनिया की शिकायत बढ़ी है. फिजिशियन डॉ अमृत कृष्ण का कहना है कि मौसमी बीमारियों में डेंगू और मलेरिया भी पैर पसार रहा है. गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में चल रही उत्तरी हवाएं ठंडी होती है जिनके संपर्क में आने से बच्चे जल्दी बीमार हो रहे हैं. ऐसे में बदलते मौसम में सावधानियां व सतर्कता नहीं बरते जाने पर लोग सर्दी, खांसी, नजला और बुखार व बदन में अकड़न सहित अन्य मौसमी बीमारी से बीमार हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version