लखनऊ में एनआइ को लेकर सात ट्रेनें रद्द, पांच का मार्ग परिवर्तन

लखनऊ मंडल एनआइ कार्य इसी वजह से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:44 PM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन पर एनआइ कार्य को लेकर सात ट्रेनों को रद्द किया गया है. वही पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. 04058 आनंद बिहार- मुजफ्फरपुर स्पेशल 24 जून को, 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द बिहार स्पेशल, 04010 आनंद बिहार-जोगबनी स्पेशल, 04004 नयी दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल, 04003 सीतामढ़ी-नयी दिल्ली 25 जून को रद रहेगी. इसके अलावा 27 जून को 04009 और 26 जून को 12530 रद्द रहेगी. यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी : 25 व 26 जून को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल,02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी. 24 जून को 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल, 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेंगी. 105 मिनट देर से चलेगी बाघ एक्सप्रेस : 25 जून को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट, 13020 बाघ एक्सप्रेस 105 मिनट, 24 जून को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version