होमगार्ड जवान का डेबिट कार्ड बदल कर तो सेवानिवृत फौजी के खाते से चार लाख उड़ाये
होमगार्ड जवान का डेबिट कार्ड बदल कर तो सेवानिवृत फौजी के खाते से चार लाख उड़ाये
-आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग पैटर्न से बनाया शिकार
-साइबर अपराधियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकीमुजफ्फरपुर.
साइबर अपराधी लगातार लोगों को अलग-अलग पैटर्न में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. बीते दो-तीन दिनों में जिले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. कहीं बिजली का बिल बकाया हाेने और जमा नहीं करने पर बिजली गुल होने की धमकी देकर ओटीपी ले लिया गया तो कहीं क्रेडिट कार्ड डिलीवरी से पूर्व ही पता बदलने के नाम पर ठगी कर ली गयी है. साइबर अपराधियों ने पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी उपेंद्र चौधरी के खाते से चार लाख रुपये की ठगी कर ली है. फौजी के खाते से अलग-अलग खाते में यह राशि भेजी गयी है. सात बाद उनके खाते से ट्रांजेक्शन किया गया है. इसमें से एक बार भी पैसे की निकासी का मैसेज नहीं मिला. खाते में कुल पांच लाख रुपये थे. इसमें से रंजीत व मो.रकीब नामक व्यक्ति के खाते में ये पैसे भेेजे गये हैं. दोनों के खाते में दो लाख दो हजार-दो लाख दो हजार रुपये गये हैं. उन्होंने बताया कि वे इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआइ से जुड़ा कोई एप भी इस्तेमाल नहीं करते. उन्होंने कभी भी ऑनलाइन माध्यम से किसी को फंड ट्रांसफर नहीं किया. उन्होंने कहा है कि किसी लिंक को भी क्लिक नहीं किया. इसके बाद भी खाते से पैसे गायब हो गये. यह राशि तीन से 26 नवंबर के बीच उनके खाते से निकाली गयी है. नगर डीएसपी-1 सह साइबर थानाध्यक्ष सीमा देवी ने मामले की जांच के लिए संजीव कुमार को अधिकृत किया है. उन्होंने बताया कि जिस खाते में राशि भेजी गयी है. उसका विवरण निकाला जा रहा है.केस- 1 : एसएसपी कार्यालय में तैनात जवान का कार्ड बदल उड़ाये 25 हजार
एसएसपी कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान गणेश कुमार सिंह का डेबिट कार्ड बदलकर बदमाशों ने 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. जवान के लिखित आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसने कहा है कि वह मूल रूप से कांटी के शेरुकाही का रहने वाला है. यहां वह एसएसपी कार्यालय में तैनात है. वह कंपनी बाग स्थित एक एटीएम में पैसा निकालने गया था. इसी दौरान वहां ठगों ने डेबिट कार्ड बदल लिया. साथ ही कार्ड से 25 हजार रुपये उड़ा लिए. जवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.केस- 2 : एमआर के खाते से 49 हजार की ठगी
मूल रूप से औराई के रहने वाले और वर्तमान में कलमबाग-खबरा रोड में किराये के मकान में रह रहे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अजय कुमार शाही के खाते से 49 हजार रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने इसको लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उनका क्रेडिट कार्ड आने वाला था. उन्होंने अपना पता बदला था. इसकी जानकारी साइबर ठगों को कहीं से मिल गयी. उन्होंने क्रेडिट कार्ड का पता बदलने की बात कही. साथ ही कहा कि मोबाइल पर ओटीपी गया है. उसे बताने पर नये पते पर क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. उन्होंने ओटीपी बताने के बाद मोबाइल जेब में रख लिया. थोड़ी देर बाद जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो ठगी की जानकारी मिली. उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत की. इसके बाद ठगी के पैसे शातिर के खाते में होल्ड हो गये हैं. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
केस- 3 : समाचारपत्र विक्रेता के खाते से 32 हजार उड़ाये
चकमोहब्बत इलाके में रहने वाले समाचारपत्र विक्रेता कुमार गौरव के खाते से 32 हजार रुपये की ठगी की गयी है. गौरव ने साइबर क्राइम पोर्टल और इसके बाद अहियापुर थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि बिजली विभाग से बोल रहा हूं. उसने मीटर की सारी जानकारी दी और कहा कि इसे अपडेट नहीं किया तो बिजली कट जाएगी. अपडेट करने की प्रक्रिया के दौरान ही उनके खाते से 32,406 रुपये गायब हो गये. ठगी का संदेह होने पर उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल और थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
———————केस- 4 : क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर 90 हजार की ठगीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिहारी लाल गुप्ता से साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये की ठगी कर ली है. क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर उन्हें लालच में फंसाया और इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग खातों में ये पैसे भेज लिए. जब पैसा कटने का मैसेज मिला तो उन्हें ठगी का आभास हुआ. उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल के साथ ही नगर थाने में भी शिकायत की है.——————-केस- 5 : रिवार्ड प्वाइंट का लालच दिया, नहीं फंसे तो बदतमीजी पर उतरेमूल रूप से छपरा के रहने वाले और वर्तमान में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में रह रहे निजी कंपनी में कार्यरत अंशु कुमार के मोबाइल पर शातिरों ने रिवार्ड प्वाइंट का मैसेज दिया. उसमें एक संदिग्ध लिंक भी था. जब अंशु ने उसपर क्लिक नहीं किया तो शातिर फोन कर दबाव बनाने लगे. साथ ही गाली-गलौच की. जब इन्होंने शिकायत करने की बात कही तो नंबर ब्लॉक कर दिया. अंशु ने साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.
——————केस- 6 : पैसे बदलने के क्रम में ठग लिए 16 हजारबालूघाट के रहने वाले सज्जन कुमार की मां से शातिरों ने बैंक में पैसा निकासी के क्रम में 16 हजार रुपये उड़ा लिए. सज्जन के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सज्जन ने कहा है कि पंकज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 20 हजार रुपये की निकासी के बाद उनकी मां निकल रही थी. तभी करीब 50 वर्ष के एक बुजुर्ग ने तीन हजार रुपये का एक सौ का नोट देकर उसके बदले पांच सौ रुपये का नोट मांगा. इसी दौरान उसने चालाकी से 16 हजार रुपये हाथ से ले लिए. वहां से निकलने पर पास में सिर्फ 4 हजार रुपये ही थे. सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हाे गयी है. पुलिस इसपर कार्रवाई करने में जुटी है.———————केस- 7 : डेबिट कार्ड बदलकर उड़ाये 10 हजारपताही के रहने वाले अशोक सिंह का डेबिट कार्ड बदलकर 10 हजार रुपये की ठगी की गयी है. अशोक सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि स्टेशन पर उन्हें एक व्यक्ति मिला. उसने पताही छोड़ देने की बात कही. पार्सल गाड़ी होने की बात कह उसने अपना सारा डॉक्यूमेंट और डेबिट कार्ड लिफाफा में रखने को कहा. बताया कि गाड़ी की स्कैनिंग होगी. इसी बीच उसने चालाकी से लिफाफा बदलकर कागज भरा दूसरा लिफाफा थमा दिया. बाद में उस डेबिट कार्ड से 10500 की निकासी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है