-एसकेएमसीएच की इमरजेंसी व ओपीडी मिलाकर 500 से अधिक मरीज आये
मुजफ्फरपुर.
पिछले 10 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिन में तेज धूप व रात में ठंड की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. एसकेएमसीएच में इमरजेंसी व ओपीडी को मिलाकर औसतन 500 से अधिक मरीज आ रहे हैं. जिसमें तकरीबन 25- 30 लोग रोजाना भर्ती हो रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम के बीच इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो रहा है. ऐसे में लोग बीमार पड़ रहे हैं. बीमार लोगों में बुखार, सर्दी और जुकाम की दिक्कत हो रही है. लोगों में खांसी व बुखार के मामले अधिक आ रहे हैं. बुखार की शिकायत लेकर आये मरीजों को डॉक्टर डेंगू जांच करवा रहे हैं. सामान्य बुखार के कारण भी मरीजों में प्लेटलेट्स की गिरावट आ रही है. एसकेएमसीएच के औषधि विभाग के डॉ राहुल कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में इम्युनिटी कमजोर होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. बुखार, सर्दी जुकाम के मरीज भी बढ़े हैं. मरीज बढ़न से वार्ड में बेड फुल हो गये हैं. कुछ को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है.ये रखें सावधानी :-
डॉ राहुल कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में खान-पान पर भी ध्यान देना होगा. इम्युनिटी सिस्टम को ठीक रखने के लिए हरी सब्जी, पपीता, गाजर, आंवला आदि खायें. जंक फूड से बचें.इसे नहीं खायें :-
1. आइसक्रीम, पेस्ट्री, कोल्डड्रिंक नहीं पीयें.2. फ्रिज में रखी चीजों का सेवन नहीं करें.
3. खांसी व जुकाम आने पर गुनगुना पानी पीयें.4.एक सप्ताह से अधिक बुखार या सर्दी होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है