14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकंदरपुर में ट्रांसफॉर्मर सहित गिरा बिजली का पोल, तीन घंटे बिजली गुल

गली में मची अफरातफरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर में वार्ड पार्षद अमित कुमार की आवासीय गली में शाम के करीब चार बजे ट्रांसफॉर्मर सहित तीन बिजली का पोल अचानक से सड़क पर गिर गया. इससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि, किसी राहगीर को चोट नहीं लगी. इस कारण काली मंदिर फीडर की बिजली करीब तीन घंटे तक बाधित रही. वहीं गिरे ट्रांसफॉर्मर के अतिरिक्त एक और ट्रांसफॉर्मर की बिजली करीब चार घंटे तक बाधित रही. डीटीआर स्ट्रक्चर में लगे एंगल के कारण ट्रांसफॉर्मर को नुकसान नहीं हुआ, पोल काफी जर्जर व पुराना था. उस समय वहां हाइटेंशन लाइन का काम चल रहा था उसी समय अचानक से ट्रांसफाॅर्मर का पूरा स्ट्रक्चर गिर गया, आवारा पशु घूम रहे उसे करंट का झटका लगा. सूचना मिलने पर अभियंता की टीम लाइनमैन के साथ पहुंची. इसके बाद गिर ट्रांसफॉर्मर को हटाने का काम शुरू किया. एंगल खोलने के बाद हाइड्रा मंगाकर ट्रांसफॉर्मर व पोल को हटाया गया. पोल इतना जर्जर था कि दो से तीन हिस्सों में वह बंट गया था. ट्रांसफॉर्मर गिरने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय पार्षद अमित कुमार ने बताया कि अचानक से ट्रांसफॉर्मर गिरने की सूचना मिली, इसके बाद फौरन बिजली के अभियंता को सूचना दी गयी. सहायक अभियंता ने बताया कि पोल काफी पुराना था, काम चल रहा था उसी दौरान यह घटना घटी, ट्रांसफॉर्मर सुरक्षित है. शाम को लाइट चालू कर दी गयी. शुक्रवार को वहां 400 केवीए का नया पोल गाड़कर ट्रांसफॉर्मर को लगाया जायेगा. पुराने स्ट्रक्चर से शनिवार की सुबह तक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी जायेगी. फिलहाल उस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को दूसरे ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें