मुजफ्फरपुर.
जंक्शन से रविवार को एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में शाही स्नान के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए. दोपहर में बरौनी-गोंदिया के बाद शाम के समय पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए काफी भीड़ रही. चढ़ने के दौरान अफरातफरी का माहाैल रहा. जनरल बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. स्लीपर और एसी कोच में यात्रियों के चढ़ने के दौरान पुलिस तैनात थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम क्राउड कंट्रोल के लिए मुस्तैद थी. वहीं रि-शिड्यूल होने के कारण देर रात पहुंची स्वतंत्रता सेनानी व बरौनी अहमदाबाद से भी यात्री प्रयागराज के लिये रवाना हुए. बता दें कि भीड़ नियंत्रण के लिये आरपीएफ व जीआरपी के साथ क्यूआरटी टीम व ट्रेनिंग सेंटर से भी टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है.इसके पूर्व मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ से जंक्शन पट गया था. पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए जम कर धक्का-मुक्की हुई थी. कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गयी थी. वह अत्यधिक भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है