Live Video गंगा का रौद्र रूप: छपरा में 24 घण्टे में 30 घरों को लील गई, गांव में मचा कोहराम
सारण में गंगा नदी (Ganga River) का रौद्र रूप जारी है. सरकार ने कटाव रोकने पर बीते साल लाखों रुपए खर्च किए. लेकिन, इसके बावजूद इस साल भी सोनपुर के सबलपुर अंचल के पछियारी पंचायत नव घरवा वार्ड संख्या 1 और 2 में पक्का खपरैल सहित 30 से ज्यादा घर गंगा नदी में समाहित हो गए.
छपरा. सारण में गंगा नदी (Ganga River) का रौद्र रूप जारी है. सरकार ने कटाव रोकने पर बीते साल लाखों रुपए खर्च किए. लेकिन, इसके बावजूद इस साल भी सोनपुर के सबलपुर अंचल के पछियारी पंचायत नव घरवा वार्ड संख्या 1 और 2 में पक्का खपरैल सहित 30 से ज्यादा घर गंगा नदी में समाहित हो गए. अचानक शुरू हुए इस कटाव (Soil Erosion) से पूरे गांव में हड़कंप मच गयी है. लोग अब अपने बचे खुचे सामानों को लेकर पलायन करना शुरु कर दिया है.
https://twitter.com/rajeshrepoter/status/1438083827558076417
मामले की सूचना पाकर सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचलाधिकारी अनुज कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई है. ग्रामीणों ने कहा कि आमोद राय, राम इकबाल राय, बागी राय, रामा कांत राय, श्रीकांत राय, बिंदेश्वरी ठाकुर, श्याम नंदन ठाकुर,डिग्री मांझी, नन्हक राय ,रामस्वरुप राय,,राज कुमार ठाकुर, बिजली राय के घर समेत कई लोगों का कई एकड़ जमीन पानी में विलीन हो गया. इसे लेकर वहां दहशत का माहौल है.
इस घटना के बाद आसपास के लोग अपने घर से सामान निकाल कर दूसरे जगह लेकर भागने लगे. लोगों की मानें तो बीते साल भी यहां भारी कटाव हुआ था और लोगों की उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो गई थी. एक बार फिर कटाव तेज होने से लोग प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने स्थिति का मुआयना किया और कटाव निरोधक कार्य तेज कर दिया है. लोग गंगा के रौद्र रूप को देखकर अभी भी दहशत में हैं.